अग्निवीर अमृतपाल सिंह का अंतिम संस्कार ‘सैन्य सम्मान’ के साथ न होने को लेकर उठ रहे सवालों के बीच भारतीय सेना ने कहा है कि वह अग्निवीरों और अन्य जवानों में किसी तरह का भेदभाव नहीं करती
पंजाब से सम्बंध रखने वाले अग्निवीर अमृतपाल सिंह की 11 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी. उनके शव को निजी एम्बुलेंस से उनके गांव भेजा गया और अंतिम संस्कार से पहले सेना की ओर से ‘गार्ड ऑफ़ ऑनर’ नहीं दिया गया. इसके बाद यह चर्चा होने लगी थी कि भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती अग्निवीरों के लिए अलग प्रोटोकॉल बनाया है.