PM Modi Meets the Indian Cricket Team: ड्रेसिंग रूम में जाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से बात की और उनको मोटिवेट किया था. टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलते हुए पीएम का यह खास वीडियो काफी ट्रेंडिंग में हैं. यू- ट्यूब पर यह वीडियो कल से ही ट्रेंडिंग में है.
PM Modi Meets with Indian Cricket Team: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final) हारने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गए थे और भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया था. ड्रेसिंग रूम में जाकर पीएम ने खिलाड़ियों से बात की और उनको मोटिवेट किया. टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलते हुए पीएम का यह खास वीडियो काफी ट्रेंडिंग में हैं. पीएम के यू- ट्यूब चैनल पर इस वीडियो को शेयर किया गया था जिसे 4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अबतक देख लिया है और अभी भी यह वीडियो यू-ट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा है.
भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मिलते हुए पीएम ने कोहली और रोहित से निराश न होने की बात की थी और साथ ही मोहम्मद शमी को गले से भी लगाया था. पीएम ने भारतीय खिलाड़ियों को दिल्ली आने का न्यौता भी दिया है. वहीं, जब भारत को फाइनल में हार मिली थी तो पीएम ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर भारतीय टीम के लिए खास मैसेज भी लिखा था. पीएम ने लिखा था, “प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप में आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था. आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेले और देश को गौरवांवित किया, हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं.
फाइनल में भारत को 6 विकेट से मिली थी हारवर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 240 रन बनाए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाकर भारत की उम्मीद पर पानी फेर दिया था. ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था तो वहीं, विराट कोहली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल रहे थे.