GOMIYA: बोकारो- रामगढ NH 23 दो बाइक के आपस में टकराने से दो व्यक्ति सहित एक तीन वर्ष बच्चा घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगो के द्वारा पेटरवार समुदायिक स्वास्थ केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया. चिकित्स्कों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार पेटरवार निवासी बिनोद चौबे फूल तोड़ने के लिए अपने से घर से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच सामने से गिरीश मुंडा नामक व्यक्ति अपने बेटे के साथ अपनी बहन के गावं जा रहा था. इसी बीच लुकईया पेट्रोल पम्प के पास आमने सामने से दोनों बाइक आपस में टकरा गई. जिससे दोनों बाइक पर सवार लोग गिर गये , और बिहोश हो गए. ग्रामीणों की सहयोग से पेटरवार अस्पताल इलाज के लिए लाया गया .


