समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने लखनऊ स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर के गेट फांदकर अंदर पहुंचे और गेट फांदकर हीं बाहर निकले। सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें आज JPNIC जाने की इजाजत नहीं मिली थी।
लखनऊ: जय प्रकाश नारायण की जयंती पर आज समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर यानी JPNIC के मुख्य गेट फांदकर माल्यार्पण किया। अखिलेश के इस तरह से गेट फांद कर अंदर जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
हुआ यूं था कि लखनऊ विकास प्रधिकरण ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को सुरक्षा का हवाला देते हुए लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर माल्यार्पण करने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में जाने की इजाजत नहीं दिया था। एलडीए ने मंगलवार शाम को ही जेपीएनआईसी सेंटर के गेट पर ताला लगा दिया और दीवारों पर लोहे की चादरें लगा दी गईं ताकि कोई भी दीवार फांदकर बाहर से अंदर ना सके।
लेकिन सपा प्रमुख ने LDA के आदेश को नहीं माना और बुधवार सुबह करीब 11:50 बजे बस से लखनऊ के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर यानी JPNIC पहुंच गए, जहां गेट पर ताला लगा मिला और 100 से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात थे, जो उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अखिलेश यादव सब को दरकिनार करते हुए करीब 8 फीट ऊंचा गेट फांदकर JPNIC के अंदर घुस गए और जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माला चढ़ाई। फिर गेट फांदकर ही बाहर निकल गए।
बाहर निकलने के बाद अखिलेश ने राज्य की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। अखिलेश ने कहा कि ये टिनशेड और गेट में ताला लगाकर आखिर सरकार क्या छिपाना चाहती थी? करोड़ों रुपए की बनी चीजों को सरकार ने बर्बाद कर दिया। क्या यही छिपाना चाहती थी? अगर समाजवादी लोग जयप्रकाश जी को माला पहनाते हैं तो दिक्कत किसे और क्यों है। ये अधिकारी बताने को तैयार नहीं। अखिलेश ने आगे कहा कि बीजेपी जयप्रकाश जी की तरह दोबारा भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोज़गारी और महंगाई के खिलाफआंदोलन ना होने लगे इससे बीजेपी डर रही है। साथ हीं उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि क्या अब माल्यार्पण के लिए भी सम्पूर्ण क्रान्ति करनी होगी.