BOKARO: बोकारो जिले के चास में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. जहां दिनेश कुमार के ऊपर सुनील बावरी ने गोली चला दी. इस गोलीबारी की घटना में दिनेश कुमार बाल- बाल बचे और वहीं मौके से अपराधी फरार हो गया .
क्या है पूरा मामला
आपको बताते चले कि दिनेश बावरी मजदूरी कर के अपना घर परिवार चलाता है. उन्होंने बताया कि सुनील बावरी उर्फ बागली मेरा रिश्तेदार है. जो कल रात मेरे घर में आया था और घर का दरवाजा खुला हुआ था. घर पर मेरी पत्नी और बच्चे अकेले थे. वह गाली गलोज देने लगा और साथ ही जान से मारने का धमकी भी देने लगा . दिनेश बावरी ने बताया कि सुनील से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है .
आज वह फिर आया और अचानक आकार लड़ने झगड़ने लगा और मारपीट करने लगा. इसी बीच मेरे सिर पर बंदूक तान दिया . जैसे ही मैंने अपना बचाव किया. सुनील मेरे ऊपर फायरिंग कर दिया, और वहां से भाग निकला. इस संबंध में मैंने चास पुलिस को सूचना दी और एक गोली का खोखा थाना में दिया. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन में जुट गई .