Sheikh Hasina releases first statement: देश छोड़ने के बाद बग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को पहली बार अपना बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें देशवासियों से इंसाफ चाहिए. उन्होंने कहा है कि ‘जिन बंगबंधु शेख मुजीब-उर-रहमान के नेतृत्व में देश ने आजादी हासिल की थी, उनका अपमान किया गया है।’
प्रदर्शनकारियों ने मेरे पिता का किया अपमान: शेख हसीना
बेटे सजीब वाजिद जॉय के हवाले से शेख हसीना द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने मेरे पिता का अपमान किया है, 15 अगस्त 1975 को मेरे पिता मुजीब-उर-रहमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, इस बार उन्होंने उनकी मूर्तियां तोड़ कर अपमान किया है. शेख हसीना ने बांग्लादेशी नागरिकों से 15 अगस्त को अपने पिता शेख मुजीब-उर-रहमान की बरसी पर शोक मानने का आग्रह किया है.
हिंसा में मारे गए लोगो को दी श्रद्वांजलि
हसीना ने बयान में कहा कि “जुलाई से अब तक, आंदोलन के नाम पर बर्बरता, आगजनी और हिंसा में कई लोग मार गए हैं। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं और उनके प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जो मेरी तरह अपने प्रियजनों को खोने के दर्द के साथ जी रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, प्रदर्शनों में कई छात्रों, शिक्षकों, पुलिसकर्मियों, पत्रकारों, अवामी लीग के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौत के जिम्मेवार लोगों को सख्त सजा दिया जाना चाहिए।
बाहरी दुनिया का कोई दबाव नहीं: सेना प्रमुख
बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वाकर उज-जमान ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा है कि यदि किसी को जाना का खतरा महसूस हो तो तो निश्चित रूप से संपर्क किया जाना च्चाहिए, हम उसे शरण देते है, चाहे वह किसी जाति और धर्म का क्यों न हो.
सेना प्रमुख ने दावा किया है कि उन पर बाहरी दुनिया का कोई दबाव नहीं है। लेकन अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर कुछ बातचीत हो रही है। इस पर हमारी नजर है, हम नहीं चाहते कि अब एक भी घटना हो।
हसीना के सलाहकार और मंत्री गिरफ्तार
ढाका पुलिस ने मंगलवार को शेख हसीना के सलाहकार सलमान रहमान और कानून मंत्री रहे अनीसुल हक को ढ़ाका के सदरघाट में नाव से भागते समय गिरफ्तार किया है, हसीना के देश छोड़ने के बाद से ये दोनों अंडरग्राउंड थे.
ढाका में भारतीय उच्चायोग ने शुरू किया वीजा सेंटर
ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार से वीजा सेंटर को शुरू कर दिया है। हालात बिगड़ने के बाद 6 अगस्त को वीजा सेंटर को बंद कर दिया गया था। हालांकि भारतीय उच्चायोग के मुताबिक़ फिलहाल सीमित संख्या में ही वीजा जारी किए जाएंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री हसीना पर ह्त्या का मुकदमा दर्ज
पूर्व प्रधानमंत्री हसीना के देश छोड़ने के 8वें दिन मंगलवार को उन पर हत्या का केस दर्ज हुआ है। हसीना सरकार में गृहमंत्री रहे असदुज्जमान खान, अवामी लीग के महासचिव ओबेदुल कादर और पूर्व आईजी अबदुल्ला अल मामुन सहित दो अन्य को भी आरोपी बनाया गया है। यह मामला मोहम्मदपुर में आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान 19 जुलाई को पुलिस फायरिंग में क दुकानदार अबु सैयद की मौत से जुड़ा हुआ है.