Ranchi – PMLA पावर ब्रोकर के नाम से मशहूर प्रेम प्रकाश भी आरोपी बन गए हैं. ED के वकील ने कोर्ट से यह आग्रह किया कि प्रेम प्रकाश को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति दी जाए. जिसका प्रेम प्रकाश के वकील ने विरोध किया. दोनों पक्षों को सुनने के बार कोर्ट ने ED को प्रेम प्रकाश से पूछताछ की इजाजत दे दी है. जिसके बाद ED अब प्रेम प्रकाश से पूछताछ करेगी. बता दें कि ED ने प्रेम प्रकाश को लैंड स्कैम केस में आरोपी बनाने के लिए कोर्ट से आग्रह किया था.
प्रेम प्रकाश फिलहाल अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने के केस में रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में हैं. ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका जी और रमित सत्येंद्र ने बहस की. सुनवाई के दौरान प्रेम प्रकाश को कोर्ट के समक्ष सशरीर पेश किया गया.
कौन है प्रेम प्रकश
सत्ता के गलियारे में जाना-माना नाम है प्रेम प्रकाश इसे झारखंड के सबसे बड़े पावर ब्रोकर के तौर जाना जाता है. आईएएस आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर कई ठेकों को मैनेज करने में प्रेम प्रकाश को बड़ा खिलाड़ी कहा जाता है. सत्ता के गलियारे में प्रेम प्रकाश का जाना-माना नाम है. चाहे बीजेपी की सरकार ही हो या झारखंड मुक्ति मोर्चा की सब में प्रेम प्रकाश की पैठ रही है. एक साधारण बैंक कर्मचारी से लेकर सत्ता के गलियारे तक पहुंचे प्रेम प्रकाश से जुड़ी कहानी भी काफी दिलचस्प है.
ब्लैक मनी को व्हाइट करने लगा
मूलरूप से बिहार के सासाराम के फजलगंज के पिता के निधन के बाद प्रेम को अनुकंपा पर बैंक में नौकरी मिली. प्रेम की पोस्टिंग एसबीआई राजभवन ब्रांच पटना में हुई. सूत्रों का कहना है कि बैंक में नौकरी करते हुए उसका नेताओं, अफसरों और कारोबारियों से संपर्क बना और वो ब्लैक मनी को व्हाइट करने लगा. इसी दौरान बिहार के एक कद्दावर नेता का पैसा डूबने के बाद वो भागकर झारखंड आ गया.
करोड़ों में हो गई संपत्ति
प्रेम प्रकाश ने झारखंड में मिड-डे मील के तहत अंडा आपूर्ति का काम लिया था. रांची की अशोक नगर के रोड नंबर 5 के सामने एक अपार्टमेंट में उनका साम्राज्य चलता था. वहीं, बरियातू थाने के पीछे एक अपार्टमेंट के पेंट हाउस में आयोजित उनकी पार्टी में सत्ता के तमाम बड़े लोग जाते थे. कहा जाता है कि पिछले 7 से 8 साल में प्रेम प्रकाश की संपत्ति करोड़ों की हो गई है.