BOKARO: मुहर्रम पर्व को शान्तिपूर्व व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर चंद्रपुरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई . इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी कार्तिक महतो ने किया गया।
शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील
सीओ ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की. सीओ संदीप कुमार ने बताया कि शरारती तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी. जो लोग विधि व्यवस्था तोड़ेंगे, पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. साथ ही कहा कि व्हाट्सएप फेसबुक पर कोई भी आपत्तिजनक मैसेज आता है तो तुरंत प्रशासन को भेजें। पंचायत में जितने भी जनपतिनिधि हैं सभी लोग वालंटियर की तरह रहे ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे. यदि जुलूस के दौरान कुछ भी होता है तो पहले प्रशासन को जानकारी दे. सूचना मिलने के पश्चात प्रशासन 10 से 15 मिनट के अंदर पहुंच जायेगी.
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा लगाने का आदेश
थाना प्रभारी कार्तिक महतो ने कहा कि मुहर्रम में जुलूस के लिए जो रूट बना है उसी के तहत निकलने का कार्य करे, और भड़काऊ भाषण एवं नारा का प्रयोग न करें। जिस अखाड़ा में लाठी खेली जाती है वहां अधिक भीड़ होती है. वहां सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा लगाने का आदेश दिया. साथ ही कहा कि हर अखाड़ा से 10- 10 वोलंटियर का नाम दें, थाना की ओर से हर अखाड़ा में पुलिस रहेगी.