Partition Memorial Day: विभाजन विभीषिका दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि आने वाले समय में या तो पाकिस्तान का विलय होगा या विश्व के नक्शे से उसका अस्तित्व समाप्त होगा.
पाकिस्तान का विलय होगा या वह समाप्त: योगी
Partition Memorial Day: लखनऊ में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आने वाले समय में या तो पाकिस्तान का विलय होगा या वह समाप्त हो जाएगा. जो 1947 में हुआ वो अब बांग्लादेश में हो रहा है. हम विभाजन की त्रासदी दोबारा नहीं होंगे देंगे.
विभाजन की त्रासदी के लिए तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व पूरी तरह जिम्मेदार है… pic.twitter.com/4TLbMzo7h6
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2024
कांग्रेस को जब मौक़ा मिला देश का गला घोंटा
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ” कांग्रेस को जब मौका मिला देश का गला घोंटा है, उन्होंने उनके पापों के लिए माफ नही किया जा सकता है. विभाजन की त्रासदी भी उन्हीं की देन है. बांग्लादेश में 1947 में 22 % हिन्दू थे आज 7 % रह गए हैं.हमारे दल में उनके लिए भी सहानुभूति होनी चाहिए.
सत्ता के लोभ में भारत को कांग्रेस ने किया बर्बाद
अखंड भारत की बात करते हुए सीएम ने कहा, ” 1947 में भारत के राजनीतिक नेतृत्व के पास यदि मजबूत इच्छाशक्ति होती तो दुनिया की कोई ताकत अप्राकृतिक बंटवारा नहीं करा सकता था. बस सत्ता के लोभ में भारत को कांग्रेस ने बर्बाद कर दिया.
आज भारत बदल रहा है: योगी
उन्होंने कहा, ” जब 1947 में पंडित नेहरू और कांग्रेस 1947 में तिरंगा लहरा कर जश्न मना रही थी उस समय अनगिनत लोग अपनी मातृभूमि छोड़ने को विवश थे, लेकिन आज भारत बदल रहा है, इसलिए दुनिया में कहीं संकट आता है तो दुनिया भारत की तरफ देखती है.
बांग्लादेश के उन हिंदुओं का अभिनंदन…
बांग्लादेश में 1947 में 22 % हिन्दू थे आज 7 % रह गए हैं. हमारी सबकी सहानभूति उन हिन्दुओं के साथ होना चाहिए. अखंड भारत का सपना ही इस तरह के घटना का समाधान होगा.
बांग्लादेश के उन हिंदुओं का अभिनंदन… pic.twitter.com/KmSp7LMuUz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2024
बूढ़े होने से पहले अखंड भारत का सपना हो जाएगा पूरा
गौरतलब है कि बीते साल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि यह नहीं बता सकते कि अखंड भारत कब तक अस्तित्व में आएगा लेकिन यदि आप इसके लिए आज से काम करते रहेंगे, तो आपके बूढ़े होने से पहले यह हो सकता है.