BOKARO: झारखंड के बोकारो में शनिवार सुबह मुहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से 13 लोग बुरी तरह झुलस गए. जिनमें 4 लोगों की मौत हो गई. 9 की हालत गंभीर है.
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार बोकारो के बेरमो इलाके में यह हादसा सुबह 6 बजे हुआ. सभी मुहर्रम में ताजिया लेकर जा रहे थे, तभी वह 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आ गया. घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ताजिया उठाने के दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार की हाइटेंशन लाइन ताजिए में सट गई, जिससे ताजिया के जुलूस में रखी बैट्री ब्लास्ट हो गया.
घटना के बाद आनन फानन में घायलों को बोकारो के डीवीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एंबुलेंस ना मिलने की वजह से लोगों ने जमकर हंगामा भी किया. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बोकारो भेज दिया गया.
घायलों से मिलने पहुंची मंत्री बेबी देवी
इस घटना की सूचना जैसे ही झारखंड सरकार की मद्ध निषेध मंत्री बेबी देवी को मिली तो वह घायलों से मिलने बोकारो जनरल अस्पताल पहुंची. घायलों से मिलकर उनका हालचाल लिया. उन लोगों का आत्मबल बढ़ाया और यह घटना कैसे घटी उन लोगों से जानकारी प्राप्त किया. मंत्री बेबी देवी मृतक के परिवार से भी मिली और उनको भरोसा दिलाया की उनकी इस दुख के घड़ी में उनके साथ खड़ी है.
वहीं बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी और बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक भी बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे. जहां उन लोगों से मिलकर उनका हालचाल लिया और उन घायलों का बेहतर इलाज ठीक ढंग से हो डॉक्टरों से मिल कर बात की. वहीं डॉक्टरों से घायलों की स्थिति की भी जानकारी ली.