Hazipur: धनबाद मंडल के गोमो पारसनाथ स्टेशन के बीच कतिपय संगठनों द्वारा रेल रोको आंदोलन के मध्य नजर दर्जन भर ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों के परिचालन के मार्ग का बदलाव भी किया गया है.
आज कौन – कौन से ट्रेन रहेगी रद्द
- गाड़ी सं. 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल – 20.09.2023 को रद्द
- गाड़ी सं. 03544 गोमो-आसनसोल मेमू स्पेशल – 20.09.2023 को रद्द
- गाड़ी सं. 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी – 20.09.2023 को रद्द
- गाड़ी सं. 13306 सासाराम-धनबाद इंटरसिटी – 20.09.2023 को रद्द
- गाड़ी सं. 13545 आसनसोल-गया मेमू एक्सप्रेस – 20.09.2023 को रद्द
- गाड़ी सं. 13546 गया-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस – 20.09.2023 को रद्द
- गाड़ी सं. 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस – 20.09.2023 को रद्द
- गाड़ी सं. 13554 वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस – 20.09.2023 को रद्द
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें
- भुवनेश्वर से खुलने वाली 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस कटक-सम्बलपुर-झारसुगुड़ा-राउरकेला-रांची-टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलायी जायेगी ।
- हावड़ा से खुलने वाली 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी
- सियालदह से खुलने वाली 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी ।
- कोलकाता से खुलने वाली 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी ।
- 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस गया-कोडरमा-बरकाकाना-टोरी-रांची के रास्ते चलायी जायेगी ।
- हावड़ा से खुलने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पुर्वा एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी ।
- पुरी से खुलने वाली 12815 पुरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस कटक-सम्बलपुर-झारसुगुड़ा-राउरकेला-रांची-टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलायी जायेगी ।
- दिनांक 20.09.23 को हटिया से खुलने वाली 12817 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस रांची-टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलायी जायेगी ।
- दिनांक 20.09.23 को कोलकाता से खुलने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी ।
- दिनांक 20.09.23 को धनबाद से खुलने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलूज एक्सप्रेस धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी ।
- दिनांक 20.09.23 को दुमका से खुलने वाली 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस धनबाद-कतरासगढ़-चंद्रपुरा-राजाबेरा के रास्ते चलायी जायेगी ।
- दिनांक 20.09.23 को रांची से खुलने वाली 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस चंद्रपुरा-कतरासगढ़-धनबाद के रास्ते चलायी जायेगी ।
- दिनांक 20.09.23 को खुलने वाली 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस धनबाद-कतरासगढ़-चंद्रपुरा के रास्ते चलायी जायेगी ।
- दिनांक 20.09.23 को हटिया से खुलने वाली 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस रांची-टोरी-बरकाकाना-कोडरमा के रास्ते चलायी जायेगी । दिनांक 20.09.23 को खुलने वाली 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद -कतरासगढ़-चंद्रपुरा -बरकाकाना-टोरी-रांची के रास्ते चलायी जायेगी ।
- दिनांक 20.09.23 को रांची से खुलने वाली 20839 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रांची-टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलायी जायेगी ।
- दिनांक 20.09.23 को भुवनेश्वर से खुलने वाली 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस कटक-सम्बलपुर-झारसुगुड़ा-राउरकेला-रांची-टोरी- गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलायी जायेगी ।
- दिनांक 20.09.23 को धनबाद से खुलने वाली धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस बरकाकाना-टोरी-रांची के रास्ते चलायी जायेगी ।
- दिनांक 20.09.23 को पटना से खुलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल कोडरमा-बरकाकाना-टोरी-रांची के रास्ते चलायी जायेगी ।
- दिनांक 20.09.23 को हावड़ा से खुलने वाली 12175 हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी ।
- दिनांक 20.09.23 को सियालदह से खुलने वाली 12259 सियालदह-बीकानेर दूरंतो एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी ।
Published By: Neha Rajput