Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 अगस्त की देर रात एक ट्रेनी डॉक्टर की बेरहमी से की गई रेप के बाद हत्या के विरोध में आज दुसरे दिन भी देशभर के तीन लाख से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। कई जगहों पर डॉक्टर ने सरकार के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन भी किया है.
डॉक्टरों के इस हड़ताल के मद्दे नजर केंद्र सरकार ने डॉक्टरों से बातचीत की प्रक्रिया शुरू कर दी है, वहीं IMA (इंडियन मेडिकल एशोसिएशन) की वार्ता भी स्वास्थ्य मंत्रालय से चल रही है. लगभग सभी डॉक्टर्स एसोशिएशन ने अपनी छः सूत्री मांगे पूरी नही होने पर हड़ताल नही तोड़ने की धमकी दी है.
कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को लगाया फटकार
इसी बीच कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले में कोलकाता पुलिस और राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाईं है. खबर लिखे जाने तक जो जानकारी प्राप्त है उसके मुताबकि हाईकोट ने पुलिस से दोपहर के एक बजे तक इस केस में हुई अब तक डेवलपमेंट से संबंधित डायरी की मांग की है.
इस मामले से संबंधित कई याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने अफसोस जताते हुए कहा, इस तरह की निर्मम घटना पर लोगों को ऐसे अपनी भावनाएं व्यक्त करना जायज है, कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार से पूछा कि इस मामले में अब तक क्या किया जा रहा है और प्रदर्शनकारियों को सरकार क्या आश्वासन दे रही है.
हम प्रेस को नहीं रोक सकते: High court
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम की बेंच ने आज अपनी सुनवाई के दौरान कहा, ‘हम प्रेस को रोक नहीं सकते.. आप प्रदर्शनकारियों को क्या आश्वासन दे सकते हैं? वो लोग आहत हुए हैं. ये घटना बहुत विभत्स है. डॉक्टरों का इस तरह अपनी भावनाएं व्यक्त करना जायज है.’
कोर्ट ने प्रिंसपल के मामले में भी कठोरता बरतते हुए राज्य सरकार से पूछा कि घटना जिसे कॉलेज में हुई उसके प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को सरकार क्यों बचा रही है. सरकार उन्हें किसी और कॉलेज का प्रिंसिपल कैसे नियुक्त कर सकती है, जबकि वह पहले ही इस मामले में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे चुके हैं.
संदीप घोष को लंबी छुट्टी पर जाने का दिया निर्देश
मालूम हो कि कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसपल डॉ. संदीप घोष ने इस निर्मम घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सोमवार को इस्तीफ दे दिया था, लेकिन सरकार ने उन्हें कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का प्रिंसिपल नियुक्त कर दिया, जो सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करता है. कोर्ट ने संदीप घोष को लंबी छुट्टी पर जाने का निर्देश दिया है.
आरजी अस्पताल पहुंची महिला आयोग की टीम
प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में आज राष्ट्रीय महिला आयोग की दो सदस्यीय टीम कोलकाता के आरजी अस्पताल पहुंची। टीम की सदस्यों ने इस घटना के बारे में अस्पताल प्रशासन से बातचीत की। साथ ही उस जगह को भी देखी जहां शव बरामद हुआ था.
#WATCH पश्चिम बंगाल: पीजी प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार-हत्या के मामले में दिल्ली राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की टीम कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंची। pic.twitter.com/yTNC7HwwvR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2024
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “यह निंदनीय
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “यह निंदनीय है। राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन वह अभी भी दुविधा में है। कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है। राज्य सरकार सक्षम नहीं है और वह आरोपियों की मदद करना चाहती है…”
#WATCH दिल्ली: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “यह निंदनीय है। राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन वह अभी भी दुविधा में है। कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है। राज्य सरकार सक्षम नहीं है और वह… pic.twitter.com/CaFinQtIEe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2024
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ” अपराधियों को संरक्षण दे रही है सरकार”
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ” कोलकाता की घटना में जिस तरह अपराधियों को संरक्षण दिया गया, वह और भी अधिक दुखद है. जिस तरह से (आरजी कर के) प्रिंसिपल को 24 घंटे के भीतर किसी अन्य कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है, वह बंगाल सरकार के संरक्षण को दर्शाता है।
#WATCH आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की घटना | दिल्ली: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ” कोलकाता की घटना में जिस तरह अपराधियों को संरक्षण दिया गया, वह और भी अधिक दुखद है। जिस तरह से (आरजी कर के) प्रिंसिपल को 24 घंटे के भीतर किसी अन्य कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में फिर से… pic.twitter.com/vwQCqpf1Rs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2024
Kolkata Doctor Rape-Murder Case: क्या है पूरा मामला
Kolkata Doctor Rape-Murder Case update: कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 अगस्त देर रात एक ट्रेनी डॉक्टर की अर्द्वनग्न शव मिला, शव दखने से यह लग रहा था कि पहले ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक़ 8 अगस्त को उक्त अस्पताल के समिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर अकेली सो रही थी, किसी ने उसके साथ रेप करने की कोशिश किया, उसने विरोध किया, तो उसके साथ जबरदस्ती की गई, और अंत में उसे गला घोंटकर मार दिया गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया कि पीड़िता की दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था. चेहरे पर चोटें थीं. उसके प्राइवेट पार्ट से भी ब्लीडिंग हो रही थी. उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, उंगली और होंठ पर भी चोटें थी.
पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल से एक ब्लूटूथ ईयरबड मिला, जिसके जरिए उसने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपी तक पहुंच गई. इसके बाद आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी एक सिविक वॉलेंटियर है.