CHAIBASA: कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने सदर थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए. थाना पहुंचे डीआईजी को जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद डीआईजी ने पुलिस जवानों के फिटनेस, वर्दी के रखरखाव सहित अन्य चीजों के बारे में जानकारी ली गई. जो कमी मिली उसे ठीक करने का निर्देश दिया. डीआईजी ने सदर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों से उनके पदस्थापन और कामकाज के बारे में जानकारी ली.
निरीक्षण के दौरान चाईबासा सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो भी मौजूद रहे. डीआईजी ने सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार से मालखाना में सामान के रखरखाव के बारे में जानकारी ली और उन्हें कई दिशा-निर्देश भी दिए. डीआईजी ने थाना परिसर के भवनों, आवासीय भवन और थाना रिकार्ड का भी निरीक्षण किया। डीआईजी अजय लिंडा द्वारा सदर थाना के कार्य को बेहतर बताया और लंबित काण्डों के निष्पादन का निर्देश दिया।