BOKARO: बोकारो- रामगढ़ राष्ट्रीय उच्च पथ पर भीषण सड़क हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताते चले कि एक गिट्टी लदा ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतने जोरदार थी कि ट्रक पलट गया. वहीं ट्रक में लदा गिट्टी के नीचे ऑटो दबा गया. जिससे ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार बाकिलोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
मुआवजे की मांग

बताते चले कि यह घटना बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बारी- कोऑपरेटिव मोड़ के पास घटी. जहां बालीडीह की तरफ से आ रही ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हुई. वहीं घटना के सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. वहीं इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया . मृतक ऑटो चालक सिवनडीह का रहने वाला था. वहीं मृतक के घर वाले मुआवजे की मांग कर रहे हैं.