MOTIHARI: रोज नई नई बीमारियों के प्रकाश में आने से चिकित्सा के क्षेत्र में भी बदलाव हो रहे हैं और नई नई मशीनों के आविष्कार भी हो रहे हैं. इन अत्याधुनिक मशीनों ने बीमारियों की जांच और मरीजों के उपचार को आसान बना दिया है. ऐसी मशीनें अभी तक बड़े बड़े शहरों में ही लगाए जा रहे थे. लेकिन अब बिहार का सुदूरवर्ती जिला पूर्वी चंपारण का मोतिहारी शहर भी ऐसी मशीनें लग रही हैं. जिले की तकरीबन 70 लाख की आबादी को इसका लाभ मिलेगा.

एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक मशीन
मशहूर रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर निकिता शरण एमबीबीएस, डीएमआरडी और मशहूर चिकित्सक डॉक्टर सौरभ गुप्ता एमएमईडी ,एफआरसीआर के निर्देशन में मोतिहारी में सेंटर की आज से शुरूआत की गई. एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन और नवीनतम एमआरआई मशीन लगाकर लोगो के उपचार के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. खास बात यह है खुद डॉक्टर निकिता शरण और डॉक्टर सौरभ गुप्ता मरीजों की जांच करेंगे. डा. निकिता मशहूर सर्जन और आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष शरण की पुत्री हैं.
लोगो में हर्ष का माहौल

चिकित्सा के क्षेत्र में इस अत्याधुनिक एमआरआई सेंटर के खुलने से लोगो में हर्ष का माहौल है ,किफायती इलाज और सटीक जांच के साथ मरीजों का इलाज आसानी से होगा और मरीजों का उपचार रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर कर सकेंगे. एमआरआई सेंटर को लोगो की सेवा के लिए समर्पित करते हुए डॉक्टर आशुतोष शरण ने मशीन की खूबियों के बारे में जानकारी दी।