Ranchi Desk : झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का वोटिंग मंगलवार सुबह से शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई। क्षेत्र में करीब 3 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे। इस सीट पर छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इस चुनाव में मुकाबला इंडिया और एनडीए के बीच देखने को मिल रही है। उपचुनाव को लेकन डुमरी निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश घोषित किया गया है।
बताते चले की सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक 373 मतदान बूथ पर मतदान होगा. वही बूथों पर मतदान कर्मी और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। मतों की गिनती 8 सितंबर को होगी।
373 बूथों पर मतदान
डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर केंद्रीय बलों के अलावा झारखंड पुलिस की विभिन्न इकाइयों के जवानों को मुक्त और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैनात किया गया है। दो जिलों-गिरिडीह और बोकारो के तीन प्रखंडों में फैले डुमरी निर्वाचन क्षेत्र 373 बूथों पर मतदान होगा। सभी बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिये निगरानी की जा रही है । किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए एयर एम्बुलेंस भी उपलब्ध रहेगी।
Published By: Neha Rajput