Patna :बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. रविवार को ट्वीट कर चिराग ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. चिराग ने लिखा है- मीडिया में बिहार के मुख्यमंत्री कहते हैं कि बिहार में कहां कोई आपराधिक घटना घट रही है, कौन कह रहा है कि बिहार में अपराध है. आज भी 2 हत्याएं हुई है बिहार में और तो और आपके ही विभाग के अधिकारी (पटना के SSP) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताते हैं कि पटना में बीते 30 दिनों में 30 हत्याएं हुई है. आंकड़े बताते हैं कि बिहार में पिछले 9 महीनों में 2000 से अधिक हत्याएं हुई है और 4800 से अधिक आपराधिक मामले सामने आए हैं. चिराग ने पूछा है- बताइए मुख्यमंत्री जी ये अपराध नहीं तो और क्या है. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार को अपराध नहीं दिखेगा, क्योंकि उनका ध्यान तो प्रधानमंत्री बनने और घमंडिया गठबंधन के संयोजक बनने पर है.
अपराध के मुद्दे पर तमाम विपक्षी पार्टियां नीतीश सरकार पर हमलावर है. विपक्ष इसे जंगल राज की वापसी बता रही है. बता दें कि हाल ही में एक दारोगा और एक पत्रकार की हत्या कर दी गई.
नीतीश बाबू के कंट्रोल में बिहार में कुछ नहीं
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने रविवार को अपने गांव मुस्तफापुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान बिहार में अपराध को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पहचान 2005 से 2010 तक ”सुशासन बाबू” के रूप में होता था, अपराधी कानून से डरते थे. उस समय लोगों के मन से डर और भय निकल गया था. लेकिन आज एकदम उल्टा है. जब हम नीतीश कुमार के साथ थे तो एक घटना घटती थी तब उसकी मॉनिटरिंग होती थी और उसके तह तक जाया जाता था. आज कुछ नहीं है. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि नीतीश बाबू के कंट्रोल में बिहार में कुछ बचा नहीं है. बिहार में नीतीश कुमार का कोई नहीं सुनता है. मुख्यमंत्री जो चाहते होंगे वो नहीं होता होगा. कारण है कि संगति बदल गई है, जब एनडीए में थे तो शासन थी और ऐसी घटना नहीं घटती थी.
तेजस्वी ने बीजेपी पर बोला हमला
वहीं बिहार सरकार को अपराध के मुद्दे पर घेरने को लेकर तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी बिहार को बदनाम कर रही है. बीजेपी का काम ही है, बिहार को बदनाम करना. बीजेपी ने जितना बिहार को बदनाम किया, शायद ही किसी और ने किया है. यह सब चलने वाला नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि क्राइम रिकॉर्ड को देखें तो दिल्ली से ज्यादा क्राइम कहां होता है. दिल्ली में तो पीएम, राष्ट्रपति रहते हैं. एनसीआर में एनसीआरबी के रिपोर्ट में सबसे ज्यादा क्राइम कहीं है, तो दिल्ली में. हत्या, किडनैपिंग, रेप, लूट दिल्ली में हो रहा है, जो कि होम मिनिस्ट्री के अंतर्गत आता है. बीजेपी वालों को इसपर जवाब देना चाहिए.