CHAIBASA : 28 जुलाई से 8 अगस्त 2023 तक चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में चाईबासा की तीरंदाज रीता सावैयां ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है. इस गेम्स में दुनियाभर के खिलाड़ी भाग लिए है जसमे भारतीय तीरंदाजी टीम भी शामिल हुई.
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 28 जुलाई से हुआ था शुरू
रीता ने महिला रिकर्व टीम स्पर्धा के फाइनल में कड़े मुकाबले में फ्रांस को 5-4 से पराजित किया है. भारतीय तीरंदाजी टीम अब तक 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 कांस्य पदक जीतने मे कामयाब रही है. पदक तालिका में भारतीय टीम पूरे गेम्स अब तक दूसरे स्थान पर काबिज है. बता दें कि रीता सावैयां सिकुरसाई में संचालित तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षु हैं। केंद्र के प्रशिक्षक महेंद्र सिंकु ने उनको प्रशिक्षित किया है. फिलहाल वह सोनीपत में ट्रेनिंग ले रही हैं. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स चीन में 28 जुलाई को शुरू हुआ था. जो 8 अगस्त तक चलेगा. इधर पदक जीतने के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिले के खेलप्रेमियों की ओर से उनको बधाई दी गई .