News Desk –बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आज बीजेपी एमएलसी हरि सहनी को बिहार विधान परिषद का नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया है. वो अब विपक्ष के नेता हो गए हैं. सम्राट चौधरी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ये बदलाव किया गया है. सम्राट चौधरी ने पहले ही इस बात की जानकरी दी थी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मुझ पर विस्वास जताया है उसे मैं बरकरार रखूंगा.
हरि सहनी ने पीएम को दिया धन्यवाद
बिहार विधान परिषद के नेता विरोधी दल चुने जाने के बाद हरि सहनी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं. जिस तरीके से उन्होंने अति पिछड़ा समाज और मलाह समाज के बेटे पर विश्वास जताया है. मैं केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं. जिस उम्मीद से यह दायित्व मुझे दिया गया है. उसे पर मैं खड़ा होने का प्रयास भी करूंगा.
भाजपा ने रविवार को इसकी घोषणा की है। सम्राट चौधरी की जगह हरि सहनी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। सम्राट चौधरी को बिहार BJP का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए नए नाम की चर्चा हो रही थी।हरि साहनी दरभंगा में BJP के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने 2005 में विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में केवटी विधानसभा से उम्मीदवार के रूप में हरि सहनी के नाम की घोषणा हुई। बाद में उनका टिकट कट गया था। 2022 में वह एमएलसी बने थे।
लंबे समय से जिम्मेदारी संभाल रहे थे सम्राट चौधरी
BJP में प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ विधान परिषद में विरोधी दल के नेता की भी जिम्मेदारी सम्राट चौधरी काफी दिनों से संभाल रहे थे। वहीं अब बीजेपी एमएलसी हरि सहनी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा की मौजूदगी में खुद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसका ऐलान किया।
पार्टी की सहमति से फैसला: सम्राट चौधरी
BJP प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी की सहमति से फैसला लिया है। आज से बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी होंगे। उन्होंने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यहां की जनता की चिंता ही नहीं है। पिछले कई महीनों से लगातार बिहार की जनता पर हमला हो रहा है। नीतीश जी आराम से चैन की नींद सो रहे हैं। उनसे कुछ भी पूछने पर वह बार-बार कहते हैं कि उनको कुछ जानकारी नहीं है। बिहार में कैसी स्थिति है, अब भारतीय जनता पार्टी उन्हें अलग से एक चश्मा उपलब्ध कराना चाहती है।
जिस तरीके से आप बिहार में गवाह की हत्या हो रही है। इससे यह स्पष्ट है कि बिहार पुलिस संरक्षण देने में पूरी तरीके से विफल है। पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या हुई वह भी एक गवाह के तौर पर थे। बेगूसराय में भी जो पिता और पुत्र की हत्या हुई, वे भी गवाह थे। बिहार में पूर्ण रूप से कानून का राज्य समाप्त हो गया है।
पद मिलते ही उधेड़ दी सरकार की बखिया
बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद एमएलसी हरि सहनी ने कहा कि गांव के लोग कहते हैं कि जब वह शुरू में मुख्यमंत्री बने थे, तब हमें बहुत ज्यादा गर्व हुआ था। अब जब गांव नहीं पूरे देश के लोगों ने पलटू राम कहते हैं तब उन्हें खराब लगता है। इतना अच्छा से बिहार चल रहा था, लेकिन अचानक से उनके मन में आया कि मैं प्रधानमंत्री बनूं। उनके मन में था कि एक गुजरात के मुख्यमंत्री, जो धीरे-धीरे देश के प्रधानमंत्री बन गए। तो मैं भी इसके लिए प्रयास करके देखता हूं।
उन्होंने बिहार में बढ़ रहे अपराधों को भी गिनाया और कहा कि ऐसा फिल्मी दुनिया में देखा जाता था कि गवाह जब गवाही देने निकलते हैं तो उन्हें रास्ते से गायब कर दिया जाता है या फिर हत्या कर दिया जाता है। यह बड़ा ही शर्मनाक स्थिति है, जो बिहार में पैदा हो गई है इस पर बिहार सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।