PATNA/ MOTIHARI: भाजपा के बिहार विधानसभा मार्च के दौरान 13 जुलाई को पुलिस लाठीचार्ज में कार्यकर्ताओं के घायल होने और जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय सिंह की मौत पर बवाल जारी है। बीजेपी नेता शनिवार को प्रदेशव्यापी धरना दे रहे हैं।
विजय सिंह की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे
भाजपा का आरोप है कि विजय सिंह की मौत पुलिस की लाठीचार्ज से हुई है। प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पार्टी राज्य कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण धरना पर बैठे हैं। महागठबंधन सरकार के खिलाफ भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा के साथ धरने पर भाजपा के नेता, पार्टी प्रदेश पदाधिकारी सांसद, विधायक, विधान पार्षदों और कार्यकर्ताओं के शामिल थे ।धरना को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि विजय सिंह की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे l
सत्ता के नशे में सब कुछ भूल गए नीतीश कुमार
नीतीश कुमार की सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार किया है l बिहार की जनता महागठबंधन सरकार को उखाड़ फेंक देगी l सत्ता के नशे में नीतीश कुमार सब कुछ भूल गए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं की शांतिपूर्ण मार्च पर जिस प्रकार से पुलिस ने अत्याचार किया है, यह सरकार के आचरण की झलक है।
मोतिहारीं में भी बीजेपी द्वारा धरना प्रदर्शन

वही भाजपा नेता की मौत के मामले को लेकर भजापा के नेता आक्रामक मुद्रा में आ गए है और नीतीश कुमार से दो दो हांथ करने को तैयार है । इसी कड़ी में मोतिहारीं में भी बीजेपी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया । इस धरना में मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह सहित सैकड़ों भाजपा नेताओं ने भाग लिया ।
नेताओ ने नीतीश कुमार का किया जमकर विरोध
धरना पर बैठे नेताओ ने नीतीश कुमार का जमकर विरोध किया । सांसद राधामोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उक्त घटना को तानाशाही की संज्ञा दी और पटना में हुए लाठी चार्ज और उनके नेता की मौत के लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को जिम्मेवार बताया । साथ ही कार्यकर्ताओं को ये शपथ दिलाई की जब तक इस निरंकुश शासन का अंत नही करते है तब तक भाजपा का कोई नेता या कार्यकर्ता चैन से नही बैठेगा.