Bulandsehar: यूपी के बुलंदशहर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. बताते चलें की मरने वालों में दो महिलाएं और दो पुरुष यात्री शामिल है . वहीं सूचना मिलते ही मौके पर एम्बुलेंस और पुलिस बल पहुंची. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चला रहा है.
दरअसल, देहात कोतवाली के एनएच 91 स्थित अडोली मोड़ के पास एक बड़ा हादसा हो गया. जहां, तेज रफ्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.