Patna: इन दिनों पटना की ट्रैफिक पुलिस काफी एक्टिव हो गई है. पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियम को सख्ती से पालन कराया जा रहा है. अब लोगों को ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करना भारी पड़ सकता है. पुलिसकर्मी द्वारा चालान काटा जा रहा है. बिना हेलमेट बाइक सवारी करते पुलिसकर्मी को सीसीटीवी कैमरे ने जब पकड़ा तो बिना भनक लगे सीधे चालान कट के घर पहुंच गया.
घर वालों के सामने खुली पोल
अगर आप पटना की सड़को पर गाड़ी चला रहे है तो सावधान हो जाए. क्योंकि ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करना सीधे आपके जेब पर असर पड़ेगा. वहीं अगर आप अपनी गर्लफ्रेंडब्ले साथ घूम रहे है और यातायात के नियम को तोड़ रहे तो सतर्क हो जाए. ऐसा ही एक मामला सामने आया है . जिसमे एक बाइक पर अपनी प्रेमिका के साथ घूमने वाला युवक की पोल उसके घर वालों के सामने खुल गई. जहां एक अधिकारी के बेटे का चालान पुलिस ने काट कर उसके घर भेज दिया . जहां युवक को इसकी भनक भी नहीं लगी. युवक कोचिंग से निकलने के बाद अपने बाइक के पीछे एक लड़की बैठा के बाइक चला रहा था. पीछे बैठी लड़की हेलमेट नहीं पहन रखी थी, जिसका 1000 का चालान कट कर सीधे घर पहुँच गया और सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई तस्वीर भी घर पहुँच गई. जिससे घर वाले लोग चौंक गये.
स्टंटबाज पर कड़ी नज़र
पटना में पुलिस द्वारा लगातार लगातार स्टंटबाज पर कार्रवाई की जा रही है. जो पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. पुलिस से बचने के लिए स्टंटबाज नंबर प्लेट बाइक का खोल कर रख देते हैं. बाइक लापरवाही से चलाने वाले कई युवक कम उम्र के भी मिले हैं. ऐसे युवकों के अभिभावकों की भी सूचना दी जा रही और जागरूक किया जा रहा है ताकि हादसे को रोका जा सके.
बाइक के नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़
स्मार्ट कैमरा लगाने के बाद पटना में कुछ लोग चालान कटने से बचने के लिए अपने बाइक के नंबरों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी है. नंबर पर कुछ चिपका देते हैं या फिर मिट्टी लगाकर छुपाने का प्रयास करते हैं. यह खुलासा ट्रैफिक पुलिस ने तब किया जब पुलिस ने ऐसे दो दर्जन वाहनों को जप्त किया. जिनके नंबरों में छेड़छाड़ की गई थी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे वाहन के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा सकती .है वाहन भी जप्त हो जाएंगे.